Weather update: कल से फिर एक्टिव होगा सुस्त पड़ा मानसून, इन जिलों में होगी बारिश, जारी हुआ अलर्ट
- byEditor
- 16 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर अभी पिछले चार दिनों से थमा हुआ हैं, अच्छी धूप निकल रही है जिससे लोगों को राहत भी है। नहीं तो लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशान होना पड़ रहा था। हालांकि ये राहत ज्यादा देर नहीं चलने वाली हैं, क्यों कि एक बार फिर से मानसून एक्टिव होने जा रहा है। राजस्थान में चार दिनों से कमजोर पड़ा मानसून 17 सितंबर से फिर से एक्टिव होने की संभावना है।
कल से फिर एक्टिव होगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में 17 से 19 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम विशेषज्ञ इसे मानसून के इस सीजन की आखिरी बारिश का दौर मान रहे हैं। इसके बाद, मानसून के और कमजोर होने की संभावना है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक आज राजस्थान में मौसम साफ़ रहेगा, लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। जानकारी के अनुसार 17 और 18 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बारिश होने के आसार हैं।
इस बार जमकर हुई है बारिश
मौसम विभाग ने 17 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में गरज चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 18 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली के साथ-साथ कोटा, चित्तौड़गढ़ में बारिश होने की संभावना है। वैसे बता दें की इस बार मानसून में जमकर बादन बरसे है।
pc- hindustan