Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, लोगों को सर्दी से राहत, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बढ़ा तापमान

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ हैं, इसके प्रभाव से बारिश से तो नहीं लेकिन बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। बादलों की इस आवाजाही से तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिली है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी कम हो गई है। मौसम में बदलाव के चलते सोमवार को केवल अलवर, जैसलमेर और नागौर जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 

यहां बढ़ा तापमान
जानकारी के अनुसार अजमेर, जयपुर, पिलानी, सीकर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, श्री गंगानगर, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली और झुंझुनूं जिलों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में अगले एक-दो दिन इसी तरह का तापमान रहने और राज्य में कोल्ड-वेव से राहत रहने की संभावना जताई है। राजस्थान मौसम विभाग की माने तो सोमवार को पूरे राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा और कहीं भी वर्षा जैसी स्थिति नहीं बनी।

क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर आज भी कई जिलों में बना रहेगा, जिससे आसमान में ऊंचाई पर हल्के बादल छाने की संभावना है। वहीं शेष राजस्थान में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा, पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने का अनुमान है, हालांकि इस दौरान शेखावाटी में शीतलहर से राहत बनी रहेगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

pc-d bhaskar