Weather update: राजस्थान में आज से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, फिर से बढ़ेगी सर्दी
- byShiv
- 15 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का सितम जारी हैं, जनवरी का आधा महीना गुजर चुका हैं और लोगांे को कड़ाके की सर्दी के साथ में बारिश का सामना भी करना पड़ रहा है। प्रदेश में आज फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके साथ ही राजस्थान में शीतलहर और कोहरे की दोहरी मार देखने को मिल रही है, दिन भर गलन का एहसास रहता है वहीं, सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहता है, इसी बीच मौसम विभाग ने आज रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन की सम्भावना नहीं है। इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होगी। इसके साथ ही आज राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 16 जनवरी से पुन मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आज अजमेर, अलवर, बारा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, सीकर और टोंक जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
न्यूनतम तापमान ये रहा
वहीं मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जयपुर में 7.4 डिग्री, सीकर में 8.5 डिग्री, कोटा में 7.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.2 डिग्री, बाड़मेर में 9.2 डिग्री, जैसलमेर में 4.7 डिग्री, जोधपुर में 9.8 डिग्री, बीकानेर में 6.4 डिग्री, चूरू में 6.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 8.3 डिग्री और 6.8 आबू में सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं अब 15 दिन के बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और उसके साथ हल्की गर्मी की शुरूआत हो जाएगी।
pc- kisan tak