Weight Loss Drug in India: अब भारत में मिलेगी वजन कम करने वाली दवा, जान ले आप भी इसकी कीमत और कितनी होगी असरदार

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की लोगों में वेट बढ़ जाने पर वो उसे हर कोशिश से कम करने में लगे रहते है। लेकिन अब इसकी दवा भी आने लगी हैं, यूरोप और अमेरिका में पहले से ही वजन कम करने वाली दवा का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन भारत में पहली बार माउनजारो नाम से यह दवा लॉन्च हुई है। अमेरिकी मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी इली लिली ने माउनजारो को भारतीय मार्केट में उतारा है, इसके लिए भारतीय दवा नियामक की ओर से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

विदेशों में भी बिक रही
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विदेश में नोवो नॉर्डिस्क कंपनी की दवा वीगोवी बहुत ज्यादा पॉपुलर है, भारत में मोटापा और डायबिटीज दोनों बहुत बड़ी चुनौती है और यह दोनों बीमारी का एक साथ कई लोग शिकार हैं, ऐसे में माउनजारो बड़ी फायदेमंद हो सकती है।

इसकी कीमत जाने
खबरों की माने तो इली लिली ने इस दवा की कीमत भारत में अलग रखी है। बताया जा रहा हैं की इसकी कीमत 50 डॉलर रखी है, यानी 5 एमजी के एक इंजेक्शन की कीमत 50.67 डॉलर होगी। अगर इसे रुपये में बदल दिया जाए यह 4375 रुपये होगा। वहीं 2.5 एमजी के एक इंजेक्शन की कीमत 40.54 डॉलर यानी 3500 रुपये होगी। 

pc- downtoearth.org