WPL Mega Auction 2026 :आज होगी WPLके लिए पहली मेगा नीलामी, 277 खिलाड़ी लेंगे इसके लिए हिस्सा

इंटरनेट डैस्क।  महिला प्रीमियर लीग की पहली मेगा नीलामी आज नई दिल्ली में होने वाली है। पांच टीमों की यह फ्रेंचाइजी लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी, जिसके अभी तक कुल तीन सीजन खेले जा चुके है। डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन में इस बार कुल 277 खिलाड़ी इस मेगा नीलामी का हिस्सा होंगे। 

पांच टीमें अधिकतम 73 स्थानों को भरने की कोशिश करेंगी, जिनमें 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी टीम में शामिल किए जा सकते हैं। 

इस बार नीलामी में एक बड़ा नया नियम जोड़ा गया है। टीमें आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिसके जरिए वे अपनी 2025 स्क्वॉड की खिलाड़ियों को वापस खरीद सकती हैं, जिन फ्रेंचाइजी ने कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उन्हें ज्यादा आरटीएम कार्ड और बड़ा पर्स मिलेगा।

PC- NDTV