Year Ender 2024: अमेरिका के आम चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने की ऐतिहासिक वापसी

इंटरनेट डेस्क। साल 2024 में एक सबसे बड़ी खबर जो निकलकर सामने आई वो यह रही की इस साल अमेरिका में आम चुनाव हुए और चुनावों में अमेरिका की पब्लिक ने एक बार फिर से ट्रंप पर भरोसा जताया। यहां ट्रंप चुनाव जीते और अब जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रम्प को टाइम पत्रिका ने एक बार फिर 2024 के लिए अपना पर्सन ऑफ द ईयर भी नामित किया है। 

किसी ने नहीं की थी कल्पना
इस बार ट्रंप ने अमेरिकी राजनीति को उलट-पलट कर जोरदार वापसी की है, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। उन्होंने तमाम मुश्किलों, कानूनी अड़चनों और विरोधियों के सामूहिक प्रयास के बावजूद जीत दर्ज की है। 78 साल की उम्र में, वह राष्ट्रपति पद संभालेंगे।

चली थी गोली
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप जब चुनावो के लिए प्रचार कर रहे थे तो उन पर हमला भी हुआ था। उनके कान के पास से छूटकर गोली निकल गई थी और वो इस हमले में बाल बाल बचे थे।

pc- moneycontrol.com