Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से 800 से ज्यादा मौते, 2800 से ज्यादा घायल, चारों और मचा हाहाकार
- byShiv
- 02 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। 1 सितंबर 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहर और कुनार प्रांतों में 6.0 तीव्रता के आए भूकंप ने तबाही मचा दी है। जहां तक नजर जाती हैं अब खंडर ही खंडर दिखाई देते हैं। बताया जा रहा हैं कि इस भूकंप में अब तक 800 से ज्यादा लोग मारे गए और 2,800 से अधिक घायल हुए।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार, भूकंप का केंद्र जालालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में था। इसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भी इसे 6.0 तीव्रता का बताया। यह भूकंप रविवार रात 11.47 बजे आया, जो पाकिस्तान सीमा के पास है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भूकंप का केंद्र नंगरहर प्रांत के जालालाबाद से 27 किलोमीटर दूर था। तीव्रता 6.0 रिक्टर स्केल पर मध्यम है, लेकिन उथली गहराई (8-10 किमी) होने से सतह पर ज्यादा नुकसान हुआ। उथले भूकंप कंपन को तेजी से फैलाते हैं, इसलिए घरों को ज्यादा तोड़ते हैं।
pc- d bhaskar