Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में राजस्थान के भी 10 लोग शिकार, कोई जा रहा था घूमने तो कोई लंदन में हो रहा था शिफ्ट
- byShiv
- 13 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हादसे का शिकार हुए विमान में राजस्थान के कम से कम 10 लोग भी सवार थे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अधिकारियों ने बताया कि इनमें उदयपुर के चार और बांसवाड़ा के पांच लोग शामिल हैं। लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, इस विमान में सवार राजस्थान के यात्रियों में उदयपुर के संगमरमर कारोबारी संजीव मोदी के बेटे शुभ और बेटी शगुन भी शामिल थे। दोनों भाई-बहन अपने पिता के व्यवसाय से जुड़े थे और लंदन घूमने जा रहे थे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीड़ितों के परिवार से बात की है और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार यात्रियों में बाड़मेर जिले के अराबा (बालोतरा) की युवती खुशबू राजपुरोहित भी शामिल हैं। हादसे के शिकार हुए विमान में बांसवाड़ा की डॉ. कौमी व्यास, डॉ. प्रतीक जोशी, मिराया जोशी और प्रद्युत जोशी, नकुल जोशी भी थे। इनमें प्रद्युत और नकुल जुड़वा भाई थे कौमी व्यास एक निजी अस्पताल में कार्यरत थीं और अपने पति के साथ रहने के लिए लंदन जा रही थे।
pc- hindustan