Ali Fazal: गुड्डू भैया अब गुंडे नहीं पुलिस केे रोल में आएंगे नजर, 2026 रिलीज होगी ये सीरीज

इंटरनेट डेस्क। मिर्जापुर सीरीज के गुड्डू भैया अब एक नए रोल में नजर आने वाले है। जी हां अब वो पुलिस ऑफिसर बनने जा रहे हैं। प्राइम वीडियो ने एक दिलचस्प सीरीज की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसमें अली फजल के साथ सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर लीड रोल में नजर आएंगे।

इस सीरीज का नाम राख है, ये एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अपराध और न्याय के बीच की मनोवैज्ञानिक जटिलताओं को दिखाया जाएगा। राख की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है लेकिन ये 2026 में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

सीरीज का पोस्टर सामने आ गया है जिसमें अली फजल पुलिस ऑफिसर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। जिसके बाद से लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई हैं, प्राइम वीडियो ने अली का लुक शेयर करते हुए लिखा- न्याय राख से उठेगा।

pc- abp news