Sports
Asia Cup 2025: अफगानिस्तान कप्तान राशिद खान ने रचा इतिहास, ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
- byShiv
- 17 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2025 के 9वें मैच में इतिहास रच दिया। राशिद खान ने बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को आउट किया और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में 4 ओवर के अपने स्पेल में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसी के साथ राशिद खान एशिया कप टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
राशिद खान ने एशिया कप के टी20 प्रारूप में 10 मैचों में 14 विकेट झटके। बांग्लादेश से पहले हांगकांग के खिलाफ राशिद खान ने 1 विकेट लिया था। एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड राशिद खान से पहले भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज था।
pc- espncricinfo.com