aus vs ind: ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए के घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन, 19 साल के सैम कोनस्टास को मिली जगह

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट गुरूवार से शुरू होने जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। कंगारू टीम में 19 साल के खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा ट्रेविस हेड पूरी तरह फिट हो गए हैं और जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदवाल किए हैं, नाथन मैकस्वीनी की जगह 19 साल के सैम कोनस्टास को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है। मैकस्वीनी आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। वहीं जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान),उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

pc- espncricinfo.com