aus vs ind: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरूआत, भारत के गेंदबाजों को भी मिली पांच सफलता
- byShiv
- 26 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर खेला जा रहा है। अभी ऑस्ट्रेलियाई की स्थिति अच्छी हैं और टीम ने खबर लिखे जाने तक तीसरे सेशन में 5 विकेट पर 290 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर एलेक्स कैरी नाबाद हैं।
मिचेल मार्श 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया हैं। उन्होंने ट्रैविस हेड (शून्य) और उस्मान ख्वाजा (57 रन) को भी आउट किया। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन (72 रन) वॉशिंगटन सुंदर और डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास (60 रन) को रवींद्र जडेजा ने आउट किया।
आपको बता दें कि इंडियन टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं। जोश हेजलवुड और नाथन मैकस्वीनी बाहर हुए हैं। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड और सैम कोंस्टास को एंट्री मिली हैं।
pc- espncricinfo.com