aus vs ind: ऑस्ट्रेलिया को बीच टेस्ट में लगा बड़ा झटका, इंजर्ड हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
- byShiv
- 17 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर हो रहा है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा लगा है। खबरों की माने तो ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होकर बीच मैच से बाहर चले गए है। मैच के चौथे दिन उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका और फिर उन्हें पिंडली में दर्द का सामना करना पड़ा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बाहर जाने से पहले जोश हेजलवुड ने पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोन्स के साथ लंबी बातचीत की। अब उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। उनके बाहर जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिचेल मार्श से गेंदबाजी करवानी पड़ी। ताकि मिचेल स्टार्क और कमिंस को ज्यादा देर तक बॉलिंग ना करनी पड़े।
साइड स्ट्रेन की वजह से ही जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। तब उनकी जगह टीम में स्कॉट बोलैंड को चांस मिला था। फिर तीसरे टेस्ट के लिए उनकी वापसी हुई थी। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
pc- espncricinfo.com