aus vs ind: गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की हुई घोषणा, इस दिग्गज की टीम में हुई फिर से वापसी
- byShiv sharma
- 13 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए टीम की घोषणा कर दी है। पैट कमिंस ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। पर्थ टेस्ट में मेजबान टीम ने हार के बाद साइड स्ट्रेन के कारण जोश हेजलवुड को एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट से आराम दिया था।
अब गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। स्कॉट बोलैंड को बाहर कर दिया गया है। 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबरी पर है। पर्थ टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए पिंक बॉल टेस्ट को 10 विकेट से अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैक्सवीनी, उस्मान ख्वाजा, मर्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड,मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
pc- espncricinfo.com