aus vs ind: ऑस्ट्रेलिया में मिली हार से नाराज हैं गंभीर, कहा-मेरे प्लॉन से खेलना होगा नहीं तो थेंक्यू बोल दिया जाएगा
- byShiv
- 02 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को मिली हार के बाद तरह तरह की बाते सामने आ रही है। इस बीच भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का एक बड़ा बयान भी सामने आया है। वैसे वो टीम के प्रदर्शन से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, अब बहुत हो गया। मेरे प्लान से खेलना होगा, नहीं तो थैंक यू बोल दिया जाएगा।
खबरों की माने तो खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में लौटने के बाद हेड कोच गंभीर द्वारा यह बात कही गई। हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के शॉट सिलेक्शन को लेकर नाराजगी जताई है और खिलाडियों की आलोचना की है।
जानकारी के मुताबिक, गंभीर ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ‘नेचुरल गेम खेलने का बहाना अब सही नहीं है। खिलाड़ियों को सिचुएशन के हिसाब से खेलना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रेसिंग रूम में हेड कोच ने कड़े शब्दों में कहा, “अपने तरीके से खेलने के लिए 6 महीने का समय दिया गया था, लेकिन अब यह सब खत्म हो गया है। अब से जो भी खिलाड़ी टीम के लिए खेलेगा, उसे मेरे प्लान के अनुसार खेलना होगा। जो ऐसा नहीं करेगा, उसे थैंक यू कर दिया जाएगा।
pc- espncricinfo.com