aus vs ind: भारत के लिए अच्छी खबर, टॉप फॉर्म बैटर ट्रैविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से होंगे बाहर!

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे पर शुरू होने जा रहा हैं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर हैं और वो ये कि धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के टॉप फॉर्म बैटर ट्रैविस हेड के बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने पर सवाल खड़ा हो गया है। तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए इस बैटर के प्रैक्टिस ना करने के बाद उनके खेलने को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए हैं। ट्रैविस हेड सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रैविस हेड मंगलवार को अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश करेंगे। सोमवार को प्रैक्टिस में शामिल न होने को कम महत्व दिया गया, टीम के प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा गया कि अभ्यास सत्र “वैकल्पिक” था।

pc- tv9