Sports
aus vs ind: भारत के सात विकेट पर 201 रन, फॉलोऑन का मंडराया खतरा, बारिश फिर बनी परेशानी
- byShiv
- 17 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मैच का आज चौथा दिन हैं, लेकिन बारिश इस मैच में बाधा बन रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी जारी है।
बारिश की वजह से समय से पहले ही चायकाल की घोषणा की गई हैं। भारत ने सात विकेट गंवाकर 201 रन बना लिए हैं। फॉलोऑन से बचने के लिए टीम इंडिया को अभी भी 45 रन बनाने हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया फिलहाल 244 रन पीछे है। रवींद्र जडेजा 65 रन और मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर नाबाद हैं।
pc- espncricinfo.com