aus vs ind: सिडनी टेस्ट में भारत को 100 रनों की बढ़त, गिल, कोहली आज भी नहीं दिखा सके कमाल

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर समाप्त हो गई। कंगारू टीम ने शनिवार को मुकाबले के दूसरे दिन 9/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 172 रन बनाने में आखिरी 9 विकेट गंवा दिए। इस तरह भारत को पहली पारी में 4 रन की बढ़त मिली है।

बता दें कि तीसरे सेशन का खेल जारी है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 101 रन हो गई है। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। शुभमन गिल (13 रन) विराट कोहली (6 रन) यशस्वी जायसवाल (22 रन) और केएल राहुल (13 रन) पर पवेलियन लौट चुके है।

सिडनी में खेल जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से डेब्यू मैच खेल रहे ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 33 और सैम कोंस्टास ने 23 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार को 2-2 विकेट मिले। 

pc- espncricinfo.com