aus vs ind: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, तोड़ डाला कपिल देव का ये बड़ा रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया है। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच डाला है। बुमराह ने तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में दो विकेट हासिल करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। 

बता दें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान पूर्व महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।  बुमराह ने दूसरी पारी में सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा को (8 रन) आउट किया और फिर अगले ओवर में उन्होंने मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया।

दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैचों में 53 विकेट हासिल कर लिए हैं। गाबा टेस्ट के पांचवें दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट लेकर बड़ा मुकाम हासिल किया। बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेट लिए थे।

pc- espncricinfo.com