aus vs ind: एक नहीं 3 टेस्ट मैचों की होगी बॉक्सिंग डे के दिन शुरूआत, भारत ऑस्ट्रेलिया के अलावा ये टीमें भी खेलेगी मैच

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच साल 2024 में बॉक्सिंग डे के दिन शुरू होने जा रहा है। शायद पहली बार ऐसा होगा, जब एक ही दिन तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू होंगे। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का तो चौथा टेस्ट इस दिन शुरू होगा ही इसके अलावा चार और टीमें भी मैदान में होंगी। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें 26 दिसंबर से टेस्ट मैच खेलने वाली हैं। इनमें से दो मैचों का समय एक ही है, जबकि एक मैच का समय अलग है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। 

वहीं एक अन्य मैच साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में शुरू होगा। इस मैच की टाइमिंग भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे होगी। इतने ही बजे से अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुलावायो में खेला जाएगा।

pc- espncricinfo.com