aus vs ind: तीसरे टेस्ट में पांचों दिन हो सकती हैं बारिश, भारत का डब्ल्यूटीसी का सपना रह जाएगा....
- byShiv
- 12 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा। ऐसे में भारत दूसरा टेस्ट मैच हार चुकी हैं और अब तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम इंडिया की लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।
बता दें कि भारत को अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में सीधे एंट्री करनी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 3-1 के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन फिलहाल ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट में पांचों दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
बता दें कि तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में होना हैं, अगर ये टेस्ट बारिश में धुल जाता है तो फिर भारतीय टीम के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह और कठिन हो जाएगी। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में एक एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं।
pc- espncricinfo.com