aus vs ind: भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट से पहले बाहर हुआ ये खिलाड़ी, 31 साल का ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू
- byShiv
- 02 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ब्यू वेबस्टर भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे। यह मैच शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा।
बता दें कि वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के 469वें पुरुष टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे। वेबस्टर खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑलराउंडर मिच मार्श की जगह लेंगे। मार्श पूरी सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने केवल 10.42 की औसत से 73 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
pc- espncricinfo.com