aus vs ind: बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल के नाम दर्ज हो सकती हैं ये खास उपलब्धि, बन जाएंगे यह काम करने वाले पहले भारतीय
- byShiv
- 25 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच कल से शुरू होने जा रहा है। वैसे इस सीरीज में केएल राहुल का बल्ला अच्छा चला है और वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही केएल राहुल के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
राहुल का बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्ला जमकर चलता है और अगर वह एक बार फिर अच्छी पारी खेलने में सफल रहे तो ऐसी उपलब्धि हासिल कर लेंगे जो इससे पहले किसी भारतीय ने नहीं दर्ज की। राहुल ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 235 रन बनाए हैं।
राहुल बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगातार दो शतक लगा चुके हैं और दोनों ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आए हैं। राहुल ने 2021 में सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में 123 रन बनाए थे जहां भारत ने यादगार जीत दर्ज की थी। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी। अगर राहुल मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने में सफल रहे तो वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।
pc- amar ujala