Sports
aus vs ind: जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, छोड़ा इस गेंदबाज को पीछे
- byShiv
- 04 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और खबर लिखे जाने तक आज भारत ने 100 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरे दिन के खेल का आगाज भारत के लिए अच्छा रहा। दूसरे दिन का आगाज होने के 3 ओवर बाद ही जसप्रीत बुमराह ने मार्नश लाबुशेन को अपना शिकार बना लिया। इस विकेट के साथ ही बुमराह ने भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।
बुमराह निकले सबसे आगे
लाबुशेन को आउट करने के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32वां विकेट झटक लिया। इस तरह वह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने बिशन सिंह बेदी का 53 साल पुराना महाकीर्तिमान ध्वस्त किया। बेदी ने साल 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में अकेले 31 विकेट अपनी झोली में डाले थे।
pc- espncricinfo.com