Sports
                                                                                
                                            
                                                
                                            
                                        
                                    
                                    ausvsind: ऑस्ट्रेलिया टीम ने एडिलेड में टेस्ट में की वापसी, भारत पर हासिल की बढ़त
- byShiv
- 07 Dec, 2024
 
                                    इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का दूसेरे दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी कर ली है। यह एक डे नाइट टेस्ट है। पिंक बॉल से खेला जाने वाला यह टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है और शनिवार को इसका दूसरा दिन है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 180 रन बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 191 रन बना लिए हैं और अभी तक चार विकेट आउट हुई है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 11 रनों की बढ़त बना ली है। ट्रेविस हेड 67 गेंद में 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपनी पारी में अब तक वह चार चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। उनके साथ मिचेल मार्श नाबाद हैं।
pc- espncricinfo.com






