ausvsind: हेड कोच गौतम गंभीर जुड़े टीम इंडिया के साथ में, इस इमरजेंसी के कारण लौट आए थे भारत
- byShiv
- 03 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ में पांच मैचोें की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त भी बना ली है। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया से जुड़ गए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गौतम गंभीर आज यानी मंगलवार 3 दिसंबर को टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस सेशन में नजर आएंगे। वे कुछ दिनों के लिए पर्थ टेस्ट मैच के बाद एक फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौट आए थे। वे 3 दिसंबर की सुबह एडिलेड पहुंचे और उन्होंने होटल में चेक-इन किया।
शाम को जब टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए जाएगी तो उस समय वह टीम बस में होंगे और टीम के प्रैक्टिस सेशन में नजर आएंगे। गौतम गंभीर 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से भारत आए थे। इस दौरान वे कुछ दिन परिवार के साथ रहे और जो इमरजेंसी थी, उसे उन्होंने निपटाया और फिर से निकल गए।
pc- tv9