ausvsind: ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज पर चला आईसीसी का चाबुक, दोनों को भुगतनी होगी अब ये सजा
- byShiv
- 10 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। एडिलेड टेस्ट के बाद भारतीय प्लेयर्स हार के गम से उबरे नहीं थे कि एक और बुरी खबर सुनने को मिली है। जी हां मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। इस लड़ाई पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा एक्शन लिया है। दोनों प्लेयर्स ने एडिलेड में झड़प के बाद चुप्पी तोड़ी और एक-दूसरे के खिलाफ बयान दिए।
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम के सामने ट्रेविस हेड रनों का अंबार लगा रहे थें। हेड ने सिराज की जमकर कुटाई की, लेकिन जब मोहम्मद सिराज ने उनक विकेट लिया तो काफी आक्रामक नजर आए। दोनों के बीच झड़प देखने को मिली अब दोनों प्लेयर्स पर आईसीसी का चाबुक चला है।
अब मोहम्मद सिराज पर आईसीसी ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। हालांकि, ट्रेविस हेड पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है बल्कि उन्हें आईसीसी ने 1 डेमिरेट प्वाइंट दिया। आईसीसी के आधिकारिक बयान में कहा गया, सिराज और हेड को अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1-1 डिमेरिट अंक दिया गया है, जो पिछले 24 महीने में उनका पहला अपराध है।
pc- parbhat khabar