ausvsind: भारत की ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त, जायसवाल राहुल की पार्टनरशिप से भारत अच्छी स्थिति में

इंटरनेट डेस्क। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 100 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का दूसरा सेशन जारी है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना नुकसान के 72 रन बना लिए हैं। खबर लिखे जाने तक भारत की कुल बढ़त 118 रन हो गई है। 

जानकारी के अनुसार यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनर जोड़ी क्रीज पर है। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। पर्थ में चल रहे मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने पहली पारी के बाद 46 रन की बढ़त हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत 67/7 के स्कोर से की और 37 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले।

pc- espncricinfo.com