ausvsind: पर्थ टेस्ट में भारत की स्थिति खराब, 108 के स्कोर पर 6 विकेट लौटे पवेलियन
- byShiv
- 22 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज का पहला मैच आज से खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, लेकिन उनका फैसला टीम पर भारी पड़ चुका है। जी हां भारतीय टीम की स्थिति खराब है।
भारत ने खबर लिखे जाने तक छह विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं और फिलहाल दूसरे सत्र का खेल जारी है। बता दें कि भारत को पांच रनों के स्कोर पर तीसरे ओवर में पहला झटका लगा।
यशस्वी खाता भी नहीं खोल सके। भारत को 14 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। देवदत्त पडिक्कल भी खाता खोले बिना आउट हुए। उन्हें हेजलवुड ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। इसके बाद भारत को 32 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। विराट कोहली 12 गेंद में पांच रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। इसके बाद विकिट की लाइन लग गई।
pc- espncricinfo.com