ausvsind: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग, ये दो प्लेयर उतरेंगे मैदान में
- byShiv
- 02 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच भारत ने जीत लिया। लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा नहीं थे। अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है। ऐसे में पहला सवाल यही थी कि वो बल्लेबाजी किस क्रम पर करेंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले हुए प्रैक्टिस मैच में जिस तरह से केएल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करने भेजा उससे संकेत साफ है। इस कदम के बाद फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में भी इसी बल्लेबाजी क्रम के साथ खेलने उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया में अच्छी लय हासिल कर चुकी यशस्वी और केएल राहुल की जोड़ी को छेड़ा नहीं जाएगा ऐसा लग रहा है। वहीं भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव न करने की सलाह दी थी। उन्होंने कप्तान को केएल राहुल और जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी के साथ जाने का सुझाव दिया।
pc- sportingnews.com