Ban vs wi: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को T-20 में पहली बा दी मात, सीरीज की अपने नाम

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने मेजबानों का सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया। पहला मैच बांग्लादेश 7 रन से तो दूसरा 27 रन से जीता था। बांग्लादेश पहली बार वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने में कामयाब हुआ है। 

इस सीरीज से पहले तो बांग्लादेशी टीम वेस्टइंडीज की सरजमीं पर एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई थी। किंग्सटाउन में खेले गए आखिरी मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 190 रनों का टारगेट रखा था, जिसके सामने मेजबान टीम 109 रनों पर ही सिमट गई। 

इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश का वाइट वॉश किया था, वहीं टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी

PC- espncricinfo.com