banvswi: बांग्लादेश टीम ने 15 साल बाद कर दिखाया ये कारनामा, 2009 से था टीम को इंतजार
- byShiv
- 04 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश की टीम ने 15 साल बाद कारनामा कर दिया है। जी हां बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज की सरजमी पर टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है। लंबे इंतजार के बाद यह हो पाया है। इतना ही नहीं, विदेशी सरजमीं पर बांग्लादेश की टीम ने पिछले 6 में से तीन मुकाबले जीते हैं। इनमें दो मुकाबले पाकिस्तान की सरजमीं पर बांग्लादेश ने जीते।
हालांकि, इसके बाद भारत के खिलाफ वे दो मैच लगातार हारे और एक मैच वेस्टइंडीज में इसी सीरीज का हार गए। अब फिर से वे जीत की पटरी पर लौटे और उन्होंने मेजबान वेस्टइंडीज की टीम से हिसाब बराबर कर दिया।
वेस्टइंडीज की टीम दोनों पारियों में 200 के पार नहीं पहुंच पाई। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पहली बार कोई टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है। अभी तक दोनों टीमों के बीच 11 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से दो सीरीज बांग्लादेश ने जीती हैं और बाकी की 8 सीरीज वेस्टइंडीज ने जीती हैं। बांग्लादेश ने आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज की सरजमीं पर साल 2009 में जीता था।
pc- espncricinfo.com