Bihar Elections 2025: आज जारी होगा NDA का घोषणा पत्र, सीएम नीतीश और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा सहित कई नेता रहेंगे मौजूद
- byShiv
- 31 Oct, 2025
इंटरनेट डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को होने जा रही है। ऐसे में चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। इंडिया ब्लॉक ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया हैं और उसके साथ साथ आज एनडीए आज अपना साझा घोषणापत्र जारी कर सकता है। सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बिहार एनडीए के तमाम नेता मंच पर देखने को मिल सकते हैं।
आज होगा घोषणा पत्र जारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने गुरुवार की शाम को घोषणापत्र जारी किए जाने की जानकारी देते हुए बताया था कि शुक्रवार सुबह 09 बजे पटना के मौर्या होटल में नीतीश कुमार और जेपी नड्डा घोषणापत्र को जारी करेंगे, इस दौरान चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
क्या कहा
खबरों मी माने तो उन्होंने कहा था कि एनडीए के सभी घटक दलों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद यह साझा घोषणा पत्र तैयार किया गया है, घोषणापत्र के जरिए एनडीए अपने अगले पांच साल की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी जनता को देगा। बताया जा रहा है कि घोषणा पत्र में कई नई घोषणाएं भी होंगी।
PC- aaj tak






