Bihar Elections 2025: एनडीए ने बिहार में जारी किया अपना घोषणा पत्र, नीतीश के कई वादों को मिली संकल्प पत्र में जगह
- byShiv
- 31 Oct, 2025
इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और ऐसे में आज एनडीए ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस घोषणा पत्र की घोषणाओं के आधार पर ही प्रदेश में एनडीए चुनावी मैदान में उतरेगी। जिन बातों की चर्चा नीतीश कुमार लगातार करते रहे हैं उन बातों को एनडीए के संकल्प पत्र में जगह मिली है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव के पहले यह बात कहनी शुरू की थी कि अगले पांच वर्षों में उनकी सरकार एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी व रोजगार उपलब्ध कराएगी। नीतीश कुमार के इस विजन को एनडीए के संकल्प पत्र में सबसे ऊपर जगह मिली है। इस तरह हर जिले में मेगा स्किल सेंटर की बात कौशल विकास योजना से जुड़े कार्यक्रमों के तहत होती रही है। राजगीर में दो अंतरराष्ट्रीय हाकी टूर्नामेंट और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाद राज्य सरकार का ध्यान खेल से जुड़ी गतिविधियों पर विशेष रूप से रहा है।
इसी क्रम में बिहार स्पोर्ट्स सिटी व प्रमंडलों में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाने की बात कही गई है। हर जिले में फैक्ट्री खुलेगी तथा 10 नए औद्योगिक पार्क का निर्माण कराया जाएगा। हाल ही में मुख्यमंत्री ने डिफेंस कॉरिडोर और सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाए जाने को ले अपनी बात कही थी। एनडीए के संकल्प पत्र में इसे भी जगह दी गई है।
pc- ndtv






