Budget 2025: बजट में खूब यूज होते हैं ये शब्द, अगर जान जाएंगे मतलब तो आसान होगा बजट को समझना
- byShiv
- 27 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार आने वाने दिनों में यानी 1फरवरी को बजट पेश करने जा रही है। ऐसे में हर किसी की नजर बजट पर रहेगी और हर कोई चाहेगा की कैसे भी करके उसके काम की कोई घोषणा हो जाए। ऐसे में बजट के दौरान कई शब्द ऐसे होते हैं जो लोगों को कम समझ में आते है। ऐसे में वित्ता मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण को समझने के लिए इन शब्दों का मतलब समझना होगा।
वित्त वर्ष- फाइनेंशियल ईयर यानी वित्त वर्ष वह साल होता है जो वित्तीय मामलों में हिसाब के लिए आधार होता है।
डायरेक्ट टैक्स -डायरेक्ट टैक्स वो हैं जो नागरिक सरकार को सीधे तौर पर देते हैं, ये टैक्स आपके आय पर लगता है और किसी दूसरे आदमी को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता
इनडायरेक्ट टैक्स - इनडायरेक्ट टैक्स वो हैं जो किसी भी आदमी को ट्रांसफर किए जा सकते हैं जैसे किसी सर्विस प्रोवाइडर, प्रोडक्ट या सर्विस पर लगने वाला टैक्स
फिस्कल डेफिसिट- राजकोषीय घाटा या फिस्कल डेफिसिट का मतलब केंद्र सरकार की आमदनी और खर्चों का अंतर है, राजकोषीय घाटा देश की आर्थिक स्थिति की तस्वीर दिखाते हैं,
जीडीपी- सकल घरेलू उत्पाद या ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट किसी एक साल में देश में पैदा होने वाले सभी सामानों और सर्विस की कुल वैल्यू को कहते हैं
pc- currentaffairs.adda247.com
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [news18]