Budget 2026: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण टैक्सपेयर्स के लिए कर सकती हैं ये बड़े ऐलान

इंटरनेट डेस्क। देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है। इसके पहले 28 जनवरी से बजट सत्र की शुरूआत होने वाली हैं, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण टैक्सपेयर्स के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती हैं। टैक्स एक्सपर्ट्स ने सरकार को इस बारे कुछ सलाह दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2025 में टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा दिया था। उन्होंने सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स-फ्री कर दी थी। वहीं इस बार भी कुछ राहत की उम्मीद है।

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर 
जानकारी के अनुसार कई टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण क्रिप्टोकरेंसी इनवेस्टर्स के लिए इस बार बड़ा ऐलान कर सकती हैं। क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री ने सरकार को अपनी मांगों के बारे में बताया है। सरकार ने यूनियन बजट 2022 में क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाने का ऐलान किया थ। वैसे क्रिप्टो इंडस्ट्री को उम्मीद है कि सरकार इस बार बजट में क्रिप्टो इनवेस्टर्स को टैक्स में राहत देगी।

नई रीजीम में
इसके साथ ही इनकम टैक्स की नई रीजीम में बेसिक टैक्स एग्जेम्प्शन लिमिट 4,00,000 लाख रुपये है। इसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति की सालाना इनकम 4 लाख रुपये तक है तो उसे टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की जरूरत है। 

डेट म्यूचुअल फंड इनवेस्टर्स को मिल सकती है राहत
यूनियन बजट 2026 में सरकार डेट म्यूचुअल फंड के टैक्स नियमों में बदलाव कर सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 1 अप्रैल, 2023 से डेट म्यूचुअल फंड्स पर टैक्स के नए नियम लागू हो गए हैं। लेकिन अब माना जा रहा हैं की सरकार यूनियन बजट में डेट फंड्स के इनवेस्टर्स को टैक्स में राहत दे सकती है।

pc- newsbytesapp.com