Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनकर उभरा

इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय स्टार्टअप की शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर सीएम ने एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में भारत स्टार्टअप जगत में एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा है। आज भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनकर उभरा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में कहा कि हमारे युवाओं के नवाचार और अटूट साहस ने देश की अर्थव्यवस्था को नई शक्ति दी है साथ ही आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी सिद्ध किया है। हमारी सरकार प्रदेश के युवा उद्यमियों को हर संभव संसाधन, प्रोत्साहन और मंच उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

जानकारी के अनुसार भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर हम सभी मिलकर नवाचार को अपनी संस्कृति का हिस्सा बनाने और विकसित भारत, विकसित राजस्थान के निर्माण का संकल्प लें।

pc- mttvindia.com