Rajasthan: राजेंद्र राठौड़ पर जूली ने कसा तंज, एसआईआर के मामले में कहा आपके भोलेपन पर तो भाजपा भी करेगी...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने हो रही हैं और दोनों के बीच में घमासान चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने एसआईआई प्रक्रिया को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार निशाना साधा है।

वहीं गहलोत की प्रतिक्रिया पर पूर्व  नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पलटवार किया तो राजेन्द्र राठौड़ की प्रतिक्रिया पर मौजूदा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता जूली ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि राजेन्द्र राठौड़ जी, आपके इस भोलेपन पर तो भाजपा भी आश्चर्य करेगी।

एसआईआर की प्रक्रिया में लगे हुए डीईओ, ईआरओ, बीएलओ सब राज्य सरकार के कर्मचारी हैं जिन पर राज्य सरकार दबाव डालकर और फॉर्म 7 भरकर नाम कटवाने के लिए दे रही है। आपकी चोरी पकड़ी गई है, आपके सब षड्यंत्र विफल होंगे। इससे पहले भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने एक्स के माध्यम से कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को यह पता नहीं हैं की एसआईआर प्रक्रिया न तो सरकार करती है न हीं कोई पार्टी करती है। यह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा रहा है।

pc- ndtv raj