Budget 2026: रविवार 1 फरवरी को आएगा देश का आम बजट! खुलेंगे उस दिन शेयर बाजार भी
- byShiv
- 07 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय बजट हर साल 1 फरवरी को पेश किया जाता है। इस बार 1 फरवरी रविवार को पड़ रहा है, ऐसे में कई लोगों को दिमाग यह हैं की बजट उसी दिन आएगा या नहीं। हालांकि अब सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को इंडिया टुडे को बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार, 1 फरवरी को 2026 का केंद्रीय बजट पेश कर सकती हैं।
आज होगा आखिरी फैसला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संसदीय कार्य समिति बुधवार को होने वाली बैठक में बजट सत्र की तारीखों पर आखिरी फैसला ले सकती है। अधिकारियों के अनुसार बैठक में संसद के बजट सत्र का कार्यक्रम और इस साल केंद्रीय बजट पेश करने की सटीक तारीख दोनों तय की जाएंगी, क्योंकि 1 फरवरी को रविवार पड़ने के कारण अनिश्चितता बनी हुई है।
कब से होगा बजट सत्र शुरू
खबरों के अनुसार सरकारी सूत्रों की माने तो बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के संबोधन से हो सकती है। आर्थिक सर्वेक्षण 29 जनवरी को पेश किए जाने की संभावना है, 30 और 31 जनवरी को छुट्टियां रहने की संभावना है, जिससे समिति द्वारा मंजूरी मिलने पर 1 फरवरी (रविवार) को केंद्रीय बजट पेश करने कंफर्म हो पाएगा। अगर 1 फरवरी को रविवार के दिन बजट पेश होता है तो उस दिन शेयर बाजार भी खुल सकता है। इस दिन आप ट्रेडिंग भी कर सकेंगे, साथ ही शेयरों की खरीद और बिक्री भी की जा सकेगी।
pc- moneycontrol.com






