Business Ideas in 2025: 20-25 हजार की जॉब से अच्छा हैं आप कर ले खुद के ये बिजनेस, कमाई भी होती हैं दबाकर

इंटरनेट डेस्क। आप भी जॉब करते हैं और उससे आपको 20 से 30 हजार की सैलेरी मिलती हैं तो फिर इस जॉब की जगह आप कुछ ऐसा काम भी कर सकते हैं जिससे आप इतना ही पैसा कमा लेंगे लेकिन वो भी खुद का। जी हां आज की तारीख में ढेरों मौके हैं, और अच्छी-खासी कमाई कर सकते है। तो आज जानते हैं इनके बारे में।

चाय/नाश्ता स्टॉल
आप चाहे तो ये दोनों काम कर सकते है। भारत में चाय और फास्ट फूड की मांग हमेशा रहती है, इस बिजनेस को महज आप 20 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं।  इसके लिए आप फुटपॉथ या फिर अपने घर की किचन से शुरुआत कर सकते हैं।

सिजनेबल बिजनेस
आप चाहे तो सिजनेबल बिजनेस भी शुरू कर सकते है।  इसके लिए आपको केवल भारत के त्योहारी सीजन को फोकस करना है, रक्षाबंधन में राखी का बिजनेस, दिवाली पर लाइटिंग और सजावट आइटम्स, होली पर रंग और पिचकारी, इसके अलावा भी देश में कई त्याहोर हैं, जिसपर आप उससे जुड़े सामान बेचकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

pc- www.iifl.com