CET Exam-2024: अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

इंटरनेट डेस्क। भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक काम की खबर है और खबर भी ऐसी की आप खुशी झूम उठेंगे। जी हां राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी एग्जाम-2024 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कर्मचारी चयन बोर्ड ने फैसला किया है कि राजस्थान समान पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों के फीडबैक, विश्लेषण और अन्य आधारों को देखते हुए यह फैसला लिया है।

दरअसल, राजस्थान ग्रेजुएशन लेवल सीईटी एग्जाम में निगेटिव मार्किंग को लेकर अभ्यर्थी काफी ज्यादा चिंता में थे और इसका विरोध भी कर रहे थे। राजस्थान रीट, पीटीईटी, सेट, नेट आदि समेत कई अन्य पात्रता परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग नहीं है।

pc- adhisuchanaportal.com