Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा बड़ा झटका, अब चोटिल हुआ ये दिग्गज
- byShiv sharma
- 20 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में मात्र एक महीने का ही समय रह गया हैं और ऐसे में लगभग सभी टीमों ने अपने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। खबरों की माने तो टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग खेली जा रही है। एक मैच के दौरान स्टीव स्मिथ की कोहनी में चोट लगने के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता खड़ी कर दी है।
इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल एक और घड़ी है। स्मिथ से पहले पैट कमिंस चोट और पितृत्व अवकाश के कारण श्रीलंका नहीं जा रहे हैं। ऐसे में स्टैंड इन कप्तान स्मिथ की चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस खबर के सामने आने के बाद स्मिथ का दुबई में टीम के ट्रेनिंग कैम्प के लिए रवानगी टल गई है।
pc- afaqs.com