Champions Trophy 2025: अब पाकिस्तान भी नहीं आएगा भारत में खेलने, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच होंगे न्यूट्रल वेन्यू पर

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब सब कुछ साफ हो चुका है। बीसीसीआई और पाकिस्तान के बीच इसको लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी। जो अब आईसीसी के आधिकारिक ऐलान के साथ ही समाप्त हो गई है। आईसीसी ने आधिकारिक घोषणा में कहा कि चौंपियंस ट्रॉफी अब हाईब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। 

टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि भारतीय टीम अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मुकाबला भी न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। 

आईसीसी ने बताया कि 2024-27 के चक्र के दौरान आईसीसी इवेंट में खेले जाने वाले सभी भारत-पाकिस्तान मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे और भारत द्वारा आयोजित किसी भी इवेंट में पाकिस्तान से जुड़े सभी मैच भारत के बाहर खेले जाएंगे। यह समझौता पाकिस्तान में 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ्री, भारत में 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप और भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित किए जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर भी लागू होगा।

pc- mykhel.com