Champions Trophy 2025: पीसीबी चैम्पयिंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराने को तैयार! लेकिन भारत के सामने रख दी ये बड़ी शर्त

इंटरनेट डेस्क। चैम्पयिंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैैं और खबर यह हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल पर विचार करने की पेशकश की है, लेकिन ऐसा तभी होगा जब एक ठोस लिखित समझौता हो। पाकिस्तान का कहना है कि भारत में अगर कोई ग्लोबल टूर्नामेंट आयोजित होगा तो उसे भी ये ऑप्शन मिलना चाहिए।

यानी कुल मलिाकर पाकिस्तान ने संकेत दिए हैं कि अगर भारत पाकिस्तान में नहीं खेलेगा तो वह भी नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पिछले सप्ताह के आखिरी में दुबई में पीसीबी ने आईसीसी और बीसीसीआई के साथ बैठकों में अपना प्रस्ताव रखा। इसमें उसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से आगे तक एक दीर्घकालिक समझौते की मांग की।

इसमें पाकिस्तान के भारत में आयोजित ग्लोबल टूर्नामेंट के दौरान बाहर खेलने का प्रावधान शामिल हैं। हालांकि, यह अभी तय नहीं हुआ है कि ये प्रावधान अगले तीन वर्षों के लिए हैं या 2031 में मौजूदा राइट्स साइकल के एंड तक। बता दें कि 2031 तक भारत को तीन वर्ल्ड लेवल के पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंटों की मेजबानी करनी है। 

pc- aaj tak