Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को पाकिस्तान नहीं भेजने पर यूसुफ पठान का बड़ा बयान, बीसीसीआई जो भी करता हैं...

इंटरनेट डेस्क। अगले साल जनवरी-फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होने जा रही हैं और इसको लेकर भारत ने पाकिस्तान में टीम भेजने से इंकार कर दिया है। ऐसे में पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के फैसले का समर्थन किया है। भारत ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम को सीमा पार नहीं भेजने पर अपना रुख कड़ा रखा है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूसुफ ने फैसले का स्वागत किया और अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा और हित के बारे में सोचने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की प्रशंसा की। पठान ने कहा कि बीसीसीआई हमेशा खिलाड़ियों और उनकी सुरक्षा के बारे में सोचता है। इसलिए बीसीसीआई जो भी करता है वह खिलाड़ियों और देश के हित में होता है।

वैसे आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आज यानी शनिवार, 7 दिसंबर को बड़ा फैसला आ सकता है। बताया जा रहा हैं कि गुरुवार 5 दिसंबर को आईसीसी के नए अध्यक्ष जय शाह और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच एक बैठक हुई थी। इस बैठक में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर कराने को तो सहमत हो गया, मगर इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें रखी हैं।

pc- hindustan