Crime News: कुछ दिनों में तुम्हारा निकाह हैं कहकर खास भाई ने ही किया बहन का रेप, विरोध पर दी मारने की....फिर खुला ससुराल में पूरा....

इंटरनेट डेस्क। यूपी के लखनऊ के पारा कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ी और गंभीर घटना सामने आई हैं इस घटना के बाद लोगों को भरोसा ही उठ गया है और कह रहे हैं कि किस पर विश्वास करें और किस पर नहीं। खबरों की माने तो यहा युवती ने अपने सगे भाई के खिलाफ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने निकाह से पहले बहन के साथ गंदी हरकत की थी। विरोध पर उसने बहन को धमका कर कहा था कि कुछ दिन में तुम्हारी शादी है, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। 

हो गई गर्भवती
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शादी के बाद जब युवती ससुराल पहुंची तो कुछ समय बाद ही महिला की तबीयत खराब रहने लगी। डॉक्टर ने चेकअप कर महिला के गर्भवती होने की जानकारी दी। जिसे सुन कर परिवार वाले दंग रह गए। पूछताछ करने पर महिला ने शादी से पहले दुष्कर्म किए जाने की जानकारी ससुराल वालों को दी। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बंधक बना किया था रेप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दुराचारपारा निवासी युवती का रिश्ता कुछ माह पहले तय हुआ था। पीड़िता के मुताबिक एक अप्रैल की रात सगा भाई कमरे में घुस आया। आरोपित ने बहन के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर बहन के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर बोला कि कुछ दिन में तुम्हारी शादी है। किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। अगर किसी से शिकायत की तो तुम्हें मार दूंगा। भाई की करतूत से परेशान युवती ने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। पर, उन्होंने भी बेटे की करतूत पर पर्दा डालते हुए युवती को शिकायत करने से रोक दिया। 15 अप्रैल को निकाह होने के बाद रुख्सत होकर ससुराल गई। कुछ दिन गुजरने के बाद ही उसकी तबीयत खराब होने लगी 29 अप्रैल को महिला को पति डॉक्टर के पास लेकर गया। चेकअप में महिला के गर्भवती होने का पता चला।

pc-study.com