D Gukesh: 18 साल की उम्र में गुकेश बने शतरंज की दुनिया के नए चैंपियन, मिलेंगे इतने पैसे की जानकर आप भी रह जाएंगे....

इंटरनेट डेस्क। शतरंज की दुनिया के नए चैंपियन डी गुकेश का जलवा आपने देख ही लिया है। वो शतरंज की दुनिया के नए चैंपियन बन गए हैं। सिंगापुर में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही गुकेश चेस के इतिहास में सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन गए है।

बता दें कि गुरुवार 12 दिसंबर को चैंपियनशिप के 14वें और आखिरी राउंड में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां डिफेंडिंग चैंपियन लिरेन ने एक छोटी सी गलती की, जो उन्हें भारी पड़ी। इसके साथ ही सिर्फ 18 साल की उम्र में भारत के गुकेश ने वर्ल्ड चौंपियन बनकर रिकॉर्ड बना दिया। खास बात ये है कि वो 18वें वर्ल्ड चेस चैंपियन भी हैं।
 

इस जीत से गुकेश ने अपना नाम सिर्फ भारतीय चेस ही नहीं, बल्कि विश्व चेस में हमेशा के लिए अमर कर दिया। विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले गुकेश सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इस जीत के इनाम के तौर पर गुकेश को 18 करोड़ रुपये भी मिलेंगे।

pc-ndtv sports