Don 3: रणवीर सिंह ने नहीं छोड़ी डॉन 3, उन्हें मेकर्स ने किया इस प्रोजेक्ट से बाहर
- byShiv
- 25 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। रणवीर सिंह के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। फिल्म धुरंधर की सफलता ने उनके करियर में बड़ा रोल प्ले किया है। लेकिन फैंस को तब झटका लगा जब अचानक से उनके डॉन 3 मूवी छोड़ने की खबर आई। अब इस खबर के सामने आने के बाद ऐसी बाते भी सामने आई हैं की डॉन 3 को उन्होंने नहीं छोड़ा हैं बल्कि वो निकाले गए है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक्टर के डॉन 3 छोड़ने के पीछे की दूसरी कहानी अब सामने आई है। इंडिया टुडे डॉट इन की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर ने फिल्म से वॉकआउट नहीं किया बल्कि उन्हें मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट से बाहर किया है। सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स ने रणवीर की अनुचित मांगों के कारण उन्हें फिल्म से निकाला है।
सूत्रों ने वॉकआउट वाली अफवाह को पूरी तरह गलत बताया है, बताया गया कि मीडिया में जो वर्जन चल रहा है, वो गलत है। सूत्र ने कहा, रणवीर की लगातार 3 फिल्में पिटने के बाद भी ऋतेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने उन्हें मौका दिया, वो रणवीर के साथ खड़े रहे। सूत्रों का दावा है कि रणवीर का डॉन 3 से बाहर होना मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफरेंस का नतीजा है।
pc-mayapuri.com






