engvsnz: तीसरे टेस्ट से पहले टीम को बड़ा झटका, इस कारण नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। शुरुआती दो मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है।

जी हां स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है। ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली थी। चार पारियों में सिर्फ 21 रन बना सके। अब वह तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। 

वह इस सप्ताह वेलिंगटन में अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। उनकी जगह टीम में मार्क चौपमैन को शामिल किया गया है। इस मामले में कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कहा कि इस माहौल में परिवार सबसे पहले आता है और हम सभी डेवोन और उनकी पत्नी किम के पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं।

pc- wikipedia.org