Government scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में किसान करेंगे निवेश तो कुछ ही समय में रकम हो जाएगी दोगुनी
- byEditor
- 14 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम करती हैं और किसानों के लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा एक बेहतरीन योजना चलाई जा रही हैं। योजना के जरिए निवेश करने पर किसान अपनी निवेश की राशि दोगुनी कर सकते। इस योजना का नाम है किसान विकास पत्र योजना। इसे डबल इनकम स्कीम भी कहा जाता है
124 महीने में डबल हो जाएंगे पैसे
किसान विकास पत्र योजना किसानों के लिए शुरू की गई हैं। योजना में निवेश करने पर किसानों को काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में आपको 7.5 फ़ीसदी का ब्याज मिलता है। किसान विकास पत्र योजना में मेच्योरिटी की सीमा 10 साल 4 महीने है यानी 124 महीने। है। इस अवधि में योजना में निवेश किए गए पैसे डबल हो जाते हैं।
तय नहीं हैं निवेश की लिमिट
इस स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें निवेश को लेकर किसी प्रकार की कोई सीमा तय नहीं की गई है। यानी अगर किसान ज्यादा धनराशि योजना में निवेश करना चाहते हैं तो वह कर सकते हैं।
pc- naidunia